जयपुर. आरपीएससी की 11 जनवरी को होने वाली एलडीसी परीक्षा में 7 लाख से अधिक अभ्यर्थी प्रविष्ट होने की संभावना है। यह नए साल में आयोग की पहली बड़ी परीक्षा होगी। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण आयोग ने प्रदेशभर में 2 हजार 220 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। आयोग सूत्रों के मुताबिक पहली बार आयोग को उपखंड स्तर से तहसील स्तर तक परीक्षा केंद्र बनाने पड़े हैं।माना जा रहा है कि 7 या 8 जनवरी से आयोग प्रबंधन सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सामग्री रवाना करेगा। इधर आयोग की वेबसाइट से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जाने का क्रम बना हुआ है। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जा रहे हैं।आयोग सूत्रों के मुताबिक अब तक माना जा रहा था कि एलडीसी परीक्षा संपन्न कराने के लिए आयोग कार्मिकों को नहीं भेजा जाएगा।
लेकिन आयोग प्रबंधन और कर्मचारी नेताओं के बीच सकारात्मक वार्ता के बाद माना जा रहा है कि इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए आयोग कार्मिकों को भी भेजेगा।