ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

CBSE लागू करेगा विद्यार्थी लोकपाल, अब शिक्षक नहीं दे पाएंगे ट्यूशन

नागपुर।  संसद में लोकपाल विधेयक पास होने के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी लोकपाल की अनुमति दे दी है। इससे विद्यार्थियों की किसी भी समस्या का समाधान अब चुटकियों में निकल सकेगा। जल्द ही उसके सारे नियम-कायदे बन जाएंगे और लोकपाल की नियुक्ति भी हो जाएगी।जानकारों की मानें तो सीबीएसई विद्यालयों में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए हर शहर में विद्यार्थी लोकपाल नियुक्त किए जाएंगे। जिनके पास विद्यार्थी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। जल्द ही विद्यार्थी लोकपाल के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। सीबीएसई की करिकुलम कमेटी और गवर्निंग बॉडी ने इस संबंध में फैसला लिया है। विद्यार्थी लोकपाल कमेटी में विद्यार्थी के किसी शिक्षक व प्राचार्य का कोई भी दखल नहीं होगा।
किसी सीबीएसई अधिकारी या फिर सीबीएसई द्वारा चयनित बाहरी सदस्यों की टीम को ही लोकपाल बनाया जाएगा।
शिक्षक नहीं ले पाएंगे ट्यूशन
सीबीएसई के विद्यार्थी लोकपाल का जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसमें ट्यूशन की बढ़ती समस्या का जिक्र किया गया है। इसके मुताबिक शिक्षकों के विद्यार्थियों को ट्यूशन पढ़ाने पर रोक है। विद्यार्थी लोकपाल की यह जिम्मेदारी होगी कि इस बारे में विद्यार्थियों को जागृत करें।