भोपाल. महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गिरीश वर्मा को रविवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वर्मा को भोजपुर रोड स्थित ब्रिटिश पार्क कॉलोनी में उनके घर से गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ महर्षि विद्या मंदिर की तत्कालीन शिक्षिका से दुष्कर्म तथा धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि वर्मा ने वर्ष 1998 से 2013 के बीच कई बार उसके साथ ज्यादती की। महिला थाने में इसकी शिकायत 24 मार्च, 2013 को की गई थी। इसके बाद बीते शुक्रवार को पहली बार वर्मा ने महिला थाने में आकर बयान दर्ज कराए थे। रविवार को जहांगीराबाद पुलिस ने वर्मा की गिरफ्तारी के पहले मामले की जांच कर उनके खिलाफ धारा 376 तथा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस सोमवार की सुबह वर्मा को अदालत में पेश करेगी। वहां आरोपी को रिमांड पर लेने का आवेदन दिया जाएगा।
गिरीश वर्मा पर उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद जिले के नैनी थाने में हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज है। आरोप है कि वर्मा तथा उनके साथियों ने29 जनवरी, 13 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वकील नलिनीश मिश्रा पर कट्टे से फायर किए थे। उन पर हमला भी किया। वर्मा पर इस मामले में ढाई तौले सोने की चेन तथा कार में रखा लेपटॉप व अन्य सामान लूटने का आरोप भी है। इस मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस को अब तक वर्मा की तलाश है