नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में इस बार भी कट-ऑफ 100 प्रतिशत के पास पहुंच गया है। रामलाल आनंद कॉलेज में बी. टेक (कंप्यूटर साइंस) कोर्स के लिए कट-ऑफ इस स्तर पर रहा। दो साल पहले 2011 में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बी.कॉम (ऑनर्स) का कट-ऑफ 100 प्रतिशत के पास पहुंचा था। इस पर इतना बवाल मचा था कि मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल को हस्तक्षेप कर कुलपति से बात करनी पड़ी थी। पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी होते ही यह साफ हो गया है कि इस साल भी डीयू के कॉलेजों में एडमिशन बहुत मुश्किल रहने वाला है।हिंदू कॉलेज व भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंस में कॉमर्स और बी.टेक कोर्सेस के लिए कट-ऑफ 96.75 से 99.75 प्रतिशत और 97 से 99.75' रहा। पिछले साल हिंदू कॉलेज में कट-ऑफ 96.25 से 99.25' के बीच था।
कॉमर्स और इकोनॉमिक्स में कट-ऑफ सबसे ज्यादा रहा। एससी, एसटी, ओबीसी और विकलांगों के लिए भी कट-ऑफ ज्यादा ही रहा। साइंस में मैथ्स और फिजिक्स को ज्यादा स्टूडेंट्स ने पसंद किया।इस साल से शुरू हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साइंस के बी.टेक कोर्सेस में भी कई स्टूडेंट्स ने रुचि दिखाई।