ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

प्रश्नों से मिल रही थी आंसर-की, जांच की सिफारिश

फतेहाबाद  : एचटेट परीक्षा के दौरान बुधवार को पीआरटी व पीजीटी पेपर में दो छात्राओं से आंसर की मिलने के मामले को लेकर डीसी डॉ. साकेत कुमार ने शिक्षा विभाग के वित्तायुक्त तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी को रिपोर्ट भेजी है और जांच की सिफारिश कर दी है। रिपोर्ट में डीसी ने छात्राओं से आंसर की मिलने की हवाला दिया है। इसमें बताया गया है कि बुधवार को राजकीय महिला महाविद्यालय भोडियाखेड़ा में चेकिंग के दौरान महेंद्रगढ़ की बनिता नामक लड़की से मोबाइल के साथ पकड़ा। वह अपने मोबाइल पर आए मैसेज को पढ़कर परीक्षा के सवालों के जवाब हल कर रही थी। अपने मोबाइल पर मैसेज के जरिए कई सवालों को हल कर चुकी थी। इसके अलावा एमएम कॉलेज में चरखी दादरी की पिंकी के पास एक कागज पर सवालों के जवाब लिखे हुए थे। बकायदा उसके पास तीन पेपर सेट के जवाब थे।
जिनके जवाब प्रश्न पत्रों से काफी मिलते जुलते थे। डीसी ने अपनी रिपोर्ट में प्रश्न पत्रों व आंसर की के तकरीबन मिलने की बात का जिक्र करते हुए जांच की सिफारिश की है। इसमें लड़कियों पर दर्ज आपराधिक मामलों की भी जानकारी दी गई है। हालांकि बोर्ड एचटेट पेपर के लीक होने की बात को नकार चुका है, वहीं आंसर की को भी नकली करार दिया है। इस बारे में डीसी डॉ. साकेत कुमार ने बताया कि उन्होंने मामले की रिपोर्ट वित्तायुक्त को भेज दी है। अब शिक्षा विभाग का काम है कि मामले को किस तरह से लेता हे।
यहां बता दें कि बुधवार को मंडलायुक्त नीलम प्रदीप कासनी, डीसी साकेत कुमार ने कई अधिकारियों के साथ कई केंद्रों का निरीक्षण किया था, इस दौरान आंसर की मिलने के मामले सामने आए थे। भास्कर न्यूज.