रांची. झारखंड लोकसेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा ली जाने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) की आंसरशीट अब अभ्यर्थी अपने साथ ले जा सकेंगे। आयोग ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। यह व्यवस्था फिफ्थ सिविल सेवा नियुक्ति परीक्षा से लागू होगी। इसके लिए एजेंसी नियुक्ति करने के लिए जल्दी ही टेंडर जारी किया जाएगा। सिविल सेवा परीक्षा को और पारदर्शी बनाने के लिए आयोग ने यह फैसला लिया है। यह व्यवस्था लागू करने वाला जेपीएससी देश का पहला आयोग होगा।फिफ्थ सिविल सेवा की पीटी का आंसरशीट (ओएमआर) पहले से अलग होगा। नई व्यवस्था के तहत आंसरशीट में कार्बन कॉपी लगी रहेगी। ऐसे में परीक्षार्थी परीक्षा समाप्त होने के बाद ऑरिजनल ओएमआर केंद्र पर जमा कर देंगे और कार्बन कॉपी साथ ले जा सकेंगे। इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों के पेपर समान होंगे। पीटी रिजल्ट में स्केलिंग सिस्टम लागू नहीं होगा।
क्या होगा लाभ
-सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पारदर्शी होगी।
-अभ्यर्थी परीक्षा के तत्काल बाद आकलन कर सकेंगे कि उन्हें कितना मार्क्स आएगा।
-वेबसाइट पर पीटी का मॉडल आंसर जारी होने के बाद वे अपना ओएमआर चेक कर सकेंगे।
-पीटी का रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों में दुविधा की स्थिति नहीं रहेगी।
छवि सुधरेगी
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पूर्व में ली गई 12 परीक्षाओं और वित्तीय अनियमितताओं की जांच सीबीआई कर रही है। इससे जेपीएससी के प्रति लोगों में विश्वास की कमी हुई है। पारदर्शी तरीके से परीक्षा लेने से जेपीएससी की छवि में सुधार होगा।