श्रीगंगानगर। बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि समाज में उनका स्थान महत्वपूर्ण है और अब उनके बारे में धारणाएं बदलनी चाहिए। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को घोषित सीनियर सेकंडरी कला वर्ग के परिणाम में बेटियों ने अपनी प्रतिभा दिखा दी है।जिला मेरिट में पहले दस स्थान पर आए 13 स्टूडेंट्स में 10 बेटियां हैं। साथ ही, लड़कों का उतीर्ण प्रतिशत जहां 80.08 प्रतिशत रहा, वहीं यहां भी बढ़त बनाते हुए 86.80 प्रतिशत लड़कियां उतीर्ण हुई हैं। प्रथम श्रेणी प्राप्त करने के मामले में भी लड़कियां कहीं आगे हैं। 28.04 प्रतिशत लड़के प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए, वहीं लड़कियों में यह आंकड़ा 46.14 प्रतिशत रहा है। हालांकि सूरतगढ़ का महेंद्र गोदारा जिला मेरिट में पहले और राज्य मेरिट में दूसरे स्थान पर रहने में कामयाब रहा है।
83.23 प्रतिशत रहा जिले का परीक्षा परिणाम
इस बार जिले से कला वर्ग में 17890 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 14889 उतीर्ण हुए हैं। जिले का परीक्षा परिणाम 83.23 प्रतिशत रहा। जिला मेरिट में सूरतगढ़ के पांच, विजयनगर के तीन, जिला मुख्यालय से एक, सादुलशहर से एक, जैतसर से एक, करणपुर से एक व एक स्टूडेंट अनूपगढ़ से है। इस परिणाम में सूरतगढ़ व विजयनगर का दबदबा रहा है।
जिला मुख्यालय से सिर्फ एक स्टूडेंट
राज्य मेरिट तो दूर, जिला मुख्यालय के नामी स्कूलों का कोई भी स्टूडेंट जिला मेरिट में भी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाया। जवाहरनगर स्थित विद्या मंदिर गल्र्स सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्रा दिव्यांशी गौड़ ने ही जिला मेरिट में नौवां स्थान हासिल किया है। जिला मेरिट में केवल अनूपगढ़ के गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकंडरी स्कूल की सपना ने सातवां स्थान पाया है। जिला मेरिट में आए 13 स्टूडेंट्स में 12 निजी स्कूलों के हैं।