नई दिल्ली। डीयू ने सत्र 2013-14 का दाखिला शेड्यूल जारी कर दिया है। अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन पांच से 19 जून तक होंगे। ऑनलाइन दाखिला आवेदन चौबीस घंटे हो सकेगा जबकि ऑफलाइन आवेदन फॉर्म कॉलेजों में सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक मिलेंगे व जमा होंगे। दाखिले के लिए पहली कट ऑफ सूची 27 जून को जारी की जाएगी। दाखिले के लिए विश्वविद्यालय द्वारा पांच कट ऑफ सूची जारी की जाएगी। छात्र को सूची जारी होने के बाद दाखिला फीस जमा कराने के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा।खास बात यह है कि इस बार दाखिला फॉर्म में कॉलेजों का नाम नहीं होगा। डीयू प्रशासन इस बार कॉलेजों का नाम दाखिला फॉर्म में इसलिए शामिल नहीं कर रहा है, क्योंकि अधिकांश छात्र 57 कॉलेजों में से कुछ कॉलेजों का नाम लिखकर बाकी कॉलेजों को छोड़ देते थे। अब सेंट्रलाइज्ड कॉमन एडमिशन ओएमआर फॉर्म भरने पर सभी कॉलेजों में छात्र का आवेदन माना जाएगा।
डीयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. जेएम खुराना ने बताया कि पिछले साल प्रयोग के तौर पर छात्रों को दाखिला फीस जमा कराने के लिए चार दिन का समय दिया गया था। उससे पहले वर्षों तक तीन दिन का समय दिया जाता था। चार दिन का समय मिलने से अधिकांश कॉलेजों में तय सीटों से अधिक दाखिले हो जाते थे।इसे ध्यान में रखते हुए फिर से सूची जारी होने के दिन सहित दाखिला फीस जमा कराने के लिए छात्रों को तीन दिन का समय दिया गया है। डीयू द्वारा 11 जुलाई को पांचवीं कटऑफ सूची जारी की जाएगी। इसके आधार पर 13 जुलाई तक दाखिला फीस कॉलेजों में जमा होगी।