जयपुर.सरकार ने आरएएस अफसरों की फाइनल वरिष्ठता सूचियां जारी कर दी हैं। इनमें हायर सुपर टाइम में 28, सुपर टाइम में 106, सलेक्शन स्केल के 193, सीनियर स्केल के 200 और जूनियर स्केल के 264 अफसरों के नाम शामिल किए गए हैं। वरिष्ठता सूचियां इससे पहले 1 अप्रैल को जारी की गई थी और इन पर आपत्तियां मांगी गई थी। विभागीय सूत्रों के अनुसार अब तक आपत्तियां नहीं मिली हैं। जूनियर स्केल के आरएएस अफसरों की वरिष्ठता सूची अंतिम रूप से जारी कर दी गई है, लेकिन इसमें परिवर्तन की संभावना जताई गई है। कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार तहसीलदार सेवा की रिव्यू डीपीसी के आधार पर तहसीलदार सेवा की वरिष्ठता सूची में हुए परिवर्तन के अनुरूप आरएएस जूनियर स्केल के पदों पर रिव्यू डीपीसी की बैठक निकट भविष्य में आयोजित की जानी है। राजस्व बोर्ड को आवश्यक पत्रावलियों के लिए लिख दिया गया है। ऐसे में पदोन्नति कोटे के अधिकारियों की वरिष्ठता सूची में बदलाव हो सकता है।
हायर सुपर टाइम स्केल
शकुंतला सिंह (एसटी), भीखालाल गुप्ता, शिव कुमार अग्रवाल, के.के. सिंघल, सी.एस. बेनीवाल, एस.एम. कुरैशी, अशोक यादव (एससी), जी.पी. शुक्ला, बजरंग लाल शर्मा, भंवर लाल कंदोई, छाया भटनागर, चैन सिंह पंवार, एन.पी. शर्मा, एच.एस. भारद्वाज, विनिता बोहरा, एस.एन. लाठी, कैलाश चंद अग्रवाल, लोकनाथ सोनी, सी.एस. मूथा, पुरुषोत्तम बियानी, शुचि शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा, महेश भारद्वाज, विमल कुमार जैन, मनोज कुमार शर्मा, सोमनाथ मिश्रा, रामपाल शर्मा, बी.एल. स्वर्णकार।