जोधपुर.राजस्थान प्री टीचर्स एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) के लिए स्टूडेंट्स के फॉर्म जोधपुर पहुंचने शुरू हो गए हैं। प्रदेश के सभी संग्रहण केंद्र से फॉर्म लाने के लिए टीमें भेजी गई हैं। इस बार 2 लाख 6 हजार अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे हैं।
पीटीईटी समन्वयक प्रो. एके मलिक ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से 90 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।