ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

किताबों व ब्रांडेड जूतों पर भड़के पेरेंट्स


अम्बाला। सोमवार को शहर के सेंट जोसेफ स्कूल में अभिभावकों ने फीस बढ़ाने के विरोध में स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। फीस के साथ-साथ जबरदस्ती जूते व किताबों की कीमत बढ़ाने से भी लोग खफा थे। प्रिंसिपल के साथ एक घंटे की बहस के बाद भी जब कोई हल न निकला तो अभिभावकों ने डीसी निवास के बाहर प्रदर्शन किया और उनके पीए को मांग पत्र सौंपा।मंगलवार को सुबह फिर बच्चों के मां-बाप अपना विरोध दर्ज करने के लिए स्कूल के बाहर एकत्र होंगे। अगर उनकी मांगें नहीं मानी तो वे बैठक कर अगली रणनीति की घोषणा करेंगे। स्कूल प्रशासन ने मांगों पर विचार करने के लिए अभिभावकों से कुछ वक्त मांगा है।

सुबह सेंट जोसेफ स्कूल में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर पहुंचे और वहां मौजूद वाइस प्रिंसिपल से फीस बढ़ोतरी और जबरदस्ती एक खास ब्रांड के जूते ही बच्चों को देने का विरोध करने करने लगे। जब उन्हें कोई तसल्ली बख्श जवाब नहीं मिला तो अभभावक विरोध करने लगे। पहले सभी को बताया कि प्रिंसिपल किसी काम से बाहर गई हैं। हंगामा होते देख प्रिंसिपल लौट आईं।करीब एक घंटे तक अभिभावकों और प्रिंसिपल में बहस होती रही लेकिन कोई हल नहीं निकला।