ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

सीटैट की अंतिम तारीख 22 अप्रैल


नई दिल्ली. सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने सीटैट (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) आवेदन की अंतिम तारीख 16 अप्रैल से बढ़ाकर 22 अप्रैल कर दी है.सीटैट के निदेशक पीतम सिंह ने भास्कर को विशेष बातचीत में बताया कि ऑन लाइन आवेदन के समय वेबसाइट जाम होने और बिजली किल्लत से बार-बार आवेदकों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है।क्योंकि इस परीक्षा में देश भर से 8 से दस लाख प्रत्याशी बैठते हैं। जिसमें उत्तीर्ण होने वाले शिक्षक पद की योग्य अनिवार्यता को पूरा कर लेते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा की समय अवधि डेढ़ घंटे से बढ़ाकर ढाई घंटे कर दी है।
इसलिए भी परीक्षा आवेदन की तारीख बढ़ाने पर विचार चल रहा था, जिससे अधिक से अधिक छात्रों को परीक्षा में बैठने का मौका मिल सके। परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई को होगा।  पेपर एक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक और पेपर दो दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा। पहले प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए डेढ़ घंटे का समय निर्धारित था।