ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

नियमित होंगे NRHM के संविदाकर्मी


जयपुर.विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में चिकित्सा राज्य मंत्री राजकुमार शर्मा ने कहा कि एनआरएचएम में संविदा पर काम कर रहे 31,292 कर्मचारियों को अगले दो तीन माह में नियमित कर दिया जाएगा। 
मुख्यमंत्री ने इसके लिए केंद्र को पत्र लिखा है। वहीं, एसएमएस अस्पताल के संविदाकर्मियों के बारे में भी सरकार की सकारात्मक दृष्टि है। उनसे चार बार बातचीत हुई, वे हर बार मान गए, लेकिन नहीं पता कि वे फिर क्यों हड़ताल पर चले जाते हैं। इससे पहले शून्यकाल में भाजपा के दिगंबर सिंह ने इन संविदाकर्मियों की हड़ताल का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि सरकार इनका शोषण कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा करके भी एसएमएस में संविदाकर्मियों को नियमित नहीं किया। हड़ताल से एसएमएस की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं, मरीज निजी अस्पतालों में जा रहे हैं। एनआरएचएम के 30 हजार से ज्यादा संविदाकर्मियों को नियमित करने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी लेकिन अब तक कुछ नहीं किया।