ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

ग्रेजुएशन से पीएचडी तक सिर्फ एक कोर्स

रायपुर। कुछ ही दिनों में 12वीं के छात्र सीधे बेसिक साइंस सेंटर की मदद से पीएचडी स्तर तक की पढ़ाई कर सकेंगे। पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी, सेंटर फॉर बेसिक साइंस पर काम कर रहा है।विश्वविद्यालय अगले एक महीने के अंदर इस संबंध में कागजी कार्रवाइयां पूरी कर लेगा। इंटीग्रेटेड बेसिक साइंस का सिलेबस भी अलग होगा, जिसमें पूरा फोकस स्टडी टूल्स तैयार करना रहेगा। इससे पास होने वाले छात्रों को टीचिंग और रिसर्च में मौके मिलेंगे।देश का भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) भी ऐसे विश्वविद्यालयों को ग्रांट देता है, जो इस कोर्स के जरिए रिसर्चर्स तैयार करते हैं। विश्वविद्यालय राज्य स्तर की तैयारियां पूरी करने के बाद भाभा रिसर्च सेंटर से अनुदान के लिए कोशिश करेगा। अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले सत्र से यह शुरू किया जा सकता है।कॉलेजों में शिक्षकों की कमी, लैब की असुविधा और शोध में कम भागीदारी जैसी बातों के मद्देनजर  ही इसका फैसला लिया है। रविवि में ऐसा ही एक प्रयास पहले किया जा चुका है, जो स्टाफ की कमी के चलते सफल नहीं रहा।
 इंटीग्रेटेड कोर्स हुआ फेल
 रविवि के पूर्व कुलपति डॉ. लक्ष्मण चतुर्वेदी के समय विवि में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किए गए थे। इसके तहत 12वीं के छात्रों को दाखिला दिया गया। पांच वर्ष का कोर्स पूरा होने के बाद इन्हें सीधे पीजी की डिग्री मिलती थी। इसके फेल होने के पीछे शिक्षकों की कमी बड़ी वजह थी।