ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

नागौर में सेना भर्ती रैली 9 अप्रैल से


जोधपुर.क्षेत्रीय सेना  भर्ती कार्यालय की ओर से नागौर में 9 अप्रैल से भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें नागौर के अलावा टोंक जिले के युवक भी भाग ले सकेंगे। यह रैली नागौर के स्टेडियम में 15 अप्रेल तक आयोजित होगी। इस दौरान सामान्य सैनिक के अलावा, तकनीकी, सैनिक सहायक नर्सिग व क्लर्क व एसकेटी के पदों के लिए भर्ती होगी। टोंक जिले के सभी अभ्यर्थियों की दौड़ 9 अप्रैल को होगी। उन्हें तहसील से नीले रंग का टोकन लाना होगा। इसी तरह 10 अप्रैल को नागौर जिले की लाडनूं व खींवसर तहसील के अभ्यर्थियों को लाल टोकन तथा 11 अप्रैल को जायल, मेड़ता, मकराना व रियांबड़ी तहसील के अभ्यर्थियों को पीले रंग का टोकन लाना होगा।रबतसर, नावां, कुचामन तहसील तथा विशेष अनुमति वाले बाहरी जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली 12 अप्रैल को होगी व उन्हें हरे रंग का टोकन लाना होगा जबकि 13 अप्रैल को डीडवाना व डेगाना तहसील के युवकों को सफेद टोकन लाना होगा।