ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

कॉलेज का दीक्षांत समारोह 30 को

हिसार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दीक्षांत समारोह 30 मार्च को होगा। समारोह में शिक्षामंत्री गीता भुक्कल मुख्य अतिथि होंगी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. पदम शर्मा ने बताया कि इसमें एमएससी (भूगोल), एमकॉम, एमए (अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी व संस्कृत), बीएससी, बीकॉम., बीए तथा बीए ऑनर्ज की उपाधियां प्रदान की जाएंगी। दीक्षांत समारोह में वर्ष 2010-11 तथा 2011-12 की उपाधियां प्रदान की जाएगी। डॉ. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह भी 29 मार्च को सम्पन्न होगा जिसमें विद्यार्थियों को ब्रिगेडियर डॉ. अमरदीप भारद्वाज द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2013-03-26&pageno=17