भिवानी : अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एक बार फिर से नई तिथि निर्धारित कर दी है। इसके साथ ही यह भी तय कर दिया है कि हर साल जून माह के प्रथम सप्ताह के शनिवार व रविवार को एचटेट का आयोजन किया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों की आज चंडीगढ़ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी और इसमें एचटेट के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। बोर्ड प्रशासन ने तय किया है कि हर साल जून माह के प्रथम सप्ताह के शनिवार व रविवार को एचटेट आयोजित किया जाए, ताकि किसी भी अन्य बोर्ड या विभाग की परीक्षा के साथ तिथियों को लेकर कोई टकराव या संशय न पैदा हो। इस बार जून के पहले सप्ताह में शनिवार और रविवार 1 व 2 तारीख पड़ती है। गौरतलब है कि शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इससे पूर्व 27 व 28 अप्रैल तिथि निर्धारित की थी। लेकिन एसबीआई की रिकर्यूटमेंट परीक्षा पहले से 28 अप्रैल को निर्धारित की हुई थी।
बैंक अधिकारियों ने अपनी परीक्षा में बदलाव करने से साफ मना कर दिया था और शिक्षा बोर्ड प्रशासन को पत्र प्रेषित कर दिया था। परीक्षा तिथि को लेकर बैंक व शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के बीच काफी गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया और बाद में शिक्षा बोर्ड ने एचटेट स्थगित कर दिया। वर्तमान में शिक्षा बोर्ड अधिकारियों ने एचटेट को लेकर नए सिरे से विचार विमर्श शुरू किया, ताकि इसके आयोजन में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके। तमाम विचार विमर्श के बाद शिक्षा बोर्ड की चेयरपर्सन सुरीना राजन ने फैसला किया है कि हर साल जून माह के प्रथम सप्ताह में शनिवार व रविवार को एचटेट आयोजित किया जाए। इस बारे में शिक्षा बोर्ड की चेयरपर्सन सुरीना राजन ने पुष्टि की है।
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2013-03-26&pageno=3
बैंक अधिकारियों ने अपनी परीक्षा में बदलाव करने से साफ मना कर दिया था और शिक्षा बोर्ड प्रशासन को पत्र प्रेषित कर दिया था। परीक्षा तिथि को लेकर बैंक व शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के बीच काफी गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया और बाद में शिक्षा बोर्ड ने एचटेट स्थगित कर दिया। वर्तमान में शिक्षा बोर्ड अधिकारियों ने एचटेट को लेकर नए सिरे से विचार विमर्श शुरू किया, ताकि इसके आयोजन में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके। तमाम विचार विमर्श के बाद शिक्षा बोर्ड की चेयरपर्सन सुरीना राजन ने फैसला किया है कि हर साल जून माह के प्रथम सप्ताह में शनिवार व रविवार को एचटेट आयोजित किया जाए। इस बारे में शिक्षा बोर्ड की चेयरपर्सन सुरीना राजन ने पुष्टि की है।
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2013-03-26&pageno=3