नई दिल्ली : भारतीय प्रबंधन संस्थानों सहित अन्य कॉलेजों में दाखिले के लिए लिए जाने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (कैट-2012) के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए। इसमें दस परीक्षाथियों ने सौ पर्सेटाइल हासिल किए हैं, जिनमें आठ आइआइटी के छात्र हैं। कैट-2012 के संयोजक आइआइएम कोझिकोड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सौ पर्सेटाइल हासिल करने वाले पांच स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। इस वर्ष सबसे ज्यादा चार लड़कियों ने 99.99 पर्सेटाइल प्राप्त किया है। इनमें चार इंजीनियरिंग (अंतिम वर्ष) की छात्राएं हैं। ये चारों कर्नाटक, ओडिशा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। कुल मिलाकर 255 लड़कियों और 1640 लड़कों ने 99 से ज्यादा पर्सेटाइल हासिल किए हैं।
आइआइएम कोझिकोड के निदेशक देवाशीष चटर्जी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस साल से शुरू हुए कंप्यूटर आधारित टेस्ट में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पंजीकरण में काफी बढ़ोत्तरी हुई। लड़कियों और सामाज के पिछले वर्ग के छात्रों की संख्या में भी इस साल इजाफा हुआ। 21 दिन तक चली परीक्षा में 1,91,642 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा 11 अक्टूबर से 6 नवंबर 2012 के बीच आयोजित की गई थी।
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2013-01-10&pageno=9
आइआइएम कोझिकोड के निदेशक देवाशीष चटर्जी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस साल से शुरू हुए कंप्यूटर आधारित टेस्ट में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पंजीकरण में काफी बढ़ोत्तरी हुई। लड़कियों और सामाज के पिछले वर्ग के छात्रों की संख्या में भी इस साल इजाफा हुआ। 21 दिन तक चली परीक्षा में 1,91,642 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा 11 अक्टूबर से 6 नवंबर 2012 के बीच आयोजित की गई थी।
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2013-01-10&pageno=9