लुधियाना : गुरुनानक स्टेडियम में मंगलवार को सेना में सैनिक, क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्नीशियन व नर्सिग पदों पर भर्ती के लिए रैली शुरू हुई। इसमें पहले दिन मोगा से चार हजार के करीब युवक पहुंचे। इस दौरान सात सौ के करीब युवकों को लंबाई के कारण पहले राउंड में बाहर कर दिया। उसके बाद सभी युवकों ने दौड़ लगाई और जिसमें छह सौ युवकों सेना की भर्ती के लिए सेलेक्ट कर लिया गया। इन छह सौ युवकों का बाद में मेडिकल होगा व सर्टिफिकेट चेक किए जाएंगे।
सेना भर्ती के डायरेक्टर कर्नल एमएस महार ने बताया कि बुधवार को लुधियाना जिले व वीरवार को रूप नगर व मोहाली के युवकों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा 11 जनवरी को पंजाब के सभी जिलों के युवकों के लिए क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्नीशियन, टेक्निकल व नर्सिग असिस्टेंट की भर्ती की जाएगी।
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=4&edition=2013-01-09&pageno=4
सेना भर्ती के डायरेक्टर कर्नल एमएस महार ने बताया कि बुधवार को लुधियाना जिले व वीरवार को रूप नगर व मोहाली के युवकों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा 11 जनवरी को पंजाब के सभी जिलों के युवकों के लिए क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्नीशियन, टेक्निकल व नर्सिग असिस्टेंट की भर्ती की जाएगी।
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=4&edition=2013-01-09&pageno=4