ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

नौंवीं, दसवीं में पढ़ाएंगे व्यवसायिक शिक्षा


धर्मशाला : सरकारी स्कूलों में नौंवीं एवं दसवीं कक्षाओं में शीघ्र ही व्यवसायिक शिक्षा आरंभ की जाएगी। व्यवसायिक शिक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट्स पॉलटेक्निक के द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश के लिए पात्र होंगे। यह ऐलान परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने नगरोटा बगवां के पठियार स्थित होलीफेथ सीनियर सेकंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह में शिरकत करते हुए किया।बाली ने कहा कि  तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के दृष्टिगत ऊना जिला में 100 करोड़ रुपए की लागत से आईआईटी स्थापित की जाएगी, जिससे प्रदेश के युवाओं को अपने ही राज्य में रुचि के अनुरूप तकनीकी शिक्षा में इंजीनियरिंग करने के अवसर मिलेंगे।
इससे पहले जीएस बाली ने स्कूल के साइंस ब्लॉक का उदघाटन भी किया।प्रिंसिपल दीपक सूद ने स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी। स्टूडेंटस ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय वर्मा, एसडीएम अजीत भारद्वाज, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप चौधरी, महासचिव मान सिंह, उपाध्यक्ष पंचायत समिति कुलदीप नारायण सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।