ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

न हों परेशान, आईटीआई करेगी मदद


फरीदाबाद. अगर आप के पास टेक्निकल सर्टिफिकेट नहीं है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने ऐसे युवाओं को हुनरमंद बनाने का बीड़ा उठाया है। इसमें उद्योगों में काम करने वालों से लेकर कोई भी एडमिशन ले सकता है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.इस योजना का नाम मॉड्यूलर इंप्लाइएबल स्कीम दिया गया है। कक्षाएं भी शाम को लगेंगी। इसके तहत 16 कोर्स चलाने की योजना है। तीन महीने के कोर्स की फीस 1500 रुपए होगी। पहले इस स्कीम की शुरूआत 2007 में की गई थी। लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया था।फीस 500 रुपए : कोर्स करने वालों को एक माह के लिए देने होंगे 500 रुपए फीस। यह 3 माह का है कोर्स है। इसमें शाम 5 से 7 बजे तक होगी प्रशिक्षण की व्यवस्था।
ये हैं प्रमुख ट्रेड : वेल्डर, फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक, सिविल मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन व एयर-कंडिशनर। इस कोर्स को पहले भी शुरू किया था। लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया। 2013 में इसे फिर शुरू कर दिया है।