नई दिल्ली. देशभर में इंजीनियरिंग के लिए आयोजित होने जा रही एकल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) के लिए आवेदन करने वाले छात्र अब आवेदन में हुई चूक को सुधार सकते हैं।सीबीएसई की ओर से छात्रों को यह सुविधा 15 से 24 जनवरी के बीच उपलब्ध होगी। इस सुविधा के तहत छात्र आवेदन फॉर्म की कॉपी को ऑनलाइन देखने के बाद इसमें सुधार कर पाएंगे।हालांकि इस सुविधा के तहत छात्र परीक्षा के लिए चुने गए शहर व माध्यम (ऑनलाइन/ ऑफलाइन) में बदलाव नहीं हो कर सकेंगे।
सीबीएसई के ज्वाइंट सेक्रेटरी (जेईई) ने परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही इस सुविधा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों को जेईई मेन वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा रही इस सुविधा के तहत छात्र आवेदन फॉर्म में हुई गलती सुधार सकते हैं।इस सुधार प्रक्रिया के तहत छात्र को अंतिम चरण में एक नया फॉर्म सुधार के बाद मिलेगा, जिसे उन्हें 31 जनवरी तक बोर्ड कार्यालय तक पहुंचाना होगा।सीबीएसई ने साफ किया है बिना बदलाव फॉर्म पहुंचाए सुधार प्रक्रिया को मान्यता नहीं दी जाएगी। बता दें कि देशभर में ऑनलाइन जेईई मेन की परीक्षा 8 से 25 अप्रैल के बीच होगी। और ऑफलाइन परीक्षा 7 अप्रैल को आयोजित होगी।