बीकानेर.प्रदेश के नौ महाविद्यालयों में जल्द ही सर्टिफिकेट इन अकाउंटिंग टेक्नीशियंस (कैट) कोर्स शुरू किया जाएगा। कैट को राजकीय महाविद्यालयों में शुरू करने की संभावनाओं पर 17 जनवरी को जयपुर में होने वाली बैठक में विचार-मंथन होगा। इसकी अध्यक्षता कॉलेज शिक्षा निदेशालय के निदेशक करेंगे। कॉलेज शिक्षा के संयुक्त निदेशक ने इस संबंध में चयनित महाविद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देश जारी किए हैं। योजना के मुताबिक कैट कोर्स राजकीय महाविद्यालय अजमेर, राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय कोटा, राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर, राजर्षि महाविद्यालय अलवर, राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा, राजकीय महाविद्यालय पाली, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर, राजकीय एमएसजे महाविद्यालय भरतपुर व किशनगढ़ स्थित राजकीय महाविद्यालय में शुरू होगा।