ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

प्रारंभिक शिक्षा के 8600 वरिष्ठ शिक्षक पद समाप्त


बीकानेर.राज्य में कॉमर्स सहित कई विषयों में ग्रेजुएट करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा विभाग में नौकरी के अवसर समाप्त हो गए हैं। यह बेरोजगार युवा अब वरिष्ठ अध्यापक पद के योग्य नहीं माने जाएंगे। राज्य में वरिष्ठ अध्यापक प्रारंभिक शिक्षा के 8600 पदों के लिए कॉमर्स, कृषि, गृह विज्ञान, चित्रकला आदि विषयों के करीब 40 हजार बीएड पास बेरोजगारों ने आरपीएससी को आवेदन किए थे। सरकार ने पहले इन विषयों में चयन प्रक्रिया पर रोक लगाई थी और अब कार्मिक विभाग ने चार जनवरी को एक आदेश जारी कर राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम 1971 में संशोधन करते हुए वरिष्ठ अध्यापक प्रारंभिक शिक्षा के पद समाप्त कर दिए हैं। पद समाप्त करने से इन विषयों के स्नातक बीएड करने के बाद भी वरिष्ठ अध्यापक पद के लिए पात्र नहीं रहे हैं। सरकार ने अब इन 8600 पदों पर हिंदी, अंग्रेजी, तृतीय भाषा, विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान विषयों में ही वरिष्ठ अध्यापकों को नियुक्तियां देने का निर्णय लिया है। इससे कॉमर्स आदि अन्य विषयों के स्नातक बीएड योग्यताधारी वरिष्ठ अध्यापक पदों पर नियुक्ति से वंचित रह गए हैं। प्रदेश में हर साल करीब आठ हजार और दो हजार अन्य राज्यों से लगभग दस हजार कॉमर्स संकाय वाले स्नातक बीएड प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। वंचित किए गए विषयों में सर्वाधिक संख्या कॉमर्स स्नातकों की होने के कारण सरकार के फैसले से उन्हें निराशा हुई है। अभ्यर्थियों का हजारों रुपए खर्च कर बीएड करना भी बेकार हो गया है।उल्लेखनीय है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने 8600 वरिष्ठ अध्यापक प्रारंभिक शिक्षा पदों पर चयन के लिए 2011 में विज्ञापन जारी कर आवेदन भरवाए थे। सरकार ने बाद में इनकी चयन प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।