ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

61 श्रेष्ठ स्कूल होंगे पुरस्कृत


अजमेर.  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश के श्रेष्ठ 61 राजकीय विद्यालयों को पुरस्कृत किया जाएगा। बोर्ड द्वारा इन विद्यालयों को 17 लाख 70 हजार रुपए नकद राशि और श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।बोर्ड परिसर स्थित राजीव गांधी सभागार में 8 फरवरी को यह समारोह आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री बृज किशोर शर्मा होंगे और अध्यक्षता शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ करेंगी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ सुभाष गर्ग के मुताबिक शुक्रवार को 2 बजे से यह समारोह शुरू होगा। पुरस्कारों के लिए राज्य स्तर पर एक सेकंडरी एवं एक सीनियर सेकंडरी विद्यालय का चयन किया गया है। इन प्रत्येक विद्यालय को 50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। राज्य स्तर पर सेकंडरी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय ईग्यासनी, जिला नागौर और सीनियर सेकंडरी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 40 जी बी जिला गंगानगर का चयन किया गया है।
 मंडल स्तर पर चयनित विद्यालय
 मंडल स्तर पर सेकंडरी के छह और सीनियर सेकंडरी के सात विद्यालयों का चयन किया गया है। जिन्हें प्रत्येक को 40 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। 
सेकंडरी स्तर पर ये विद्यालय  हैं  
 जयपुर मंडल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (नव क्रमोन्नत) सबलपुरा जिला सीकर, चूरू मंडल में राजकीय माध्यमिक विद्यालय डूमरा जिला झुंझुनूं, जोधपुर मंडल में राजकीय माध्यमिक विद्यालय हमीरा, जिला जैसलमेर, कोटा मंडल में राजकीय माध्यमिक विद्यालय ठीकरदा, जिला बूंदी, अजमेर मंडल में राजकीय माध्यमिक विद्यालय लेबर कॉलोनी, भीलवाड़ा तथा उदयपुर मंडल में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बदराणा (उदयपुर)।