ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

20 नई आईटीआई खोलने को मंजूरी


जयपुर.  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल के बजट में की गई घोषणा के अनुसार प्रदेश में 20 नई आईटीआई खोलने को मंजूरी दी।ये आईटीआई भीलवाड़ा जिले के रायपुर उपखंड मुख्यालय, दौसा के बसवा व सिकराय, सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी व चौथ का बरवाड़ा, बाड़मेर के चौहटन, अलवर के लक्ष्मणगढ़ व ग्राम सुहेटा, उदयपुर के चित्रावास, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट, झुंझुनूं के नवलगढ़, अजमेर के टाटोटी, नागौर के जायल एवं नावां, जोधपुर के बिलाड़ा, भोपालगढ़, मंडोर, चित्तौड़गढ़ के भदेसर, भरतपुर के गोपालगढ़ एवं बांसवाड़ा जिला मुख्यालय में खोले जाएंगे। नई आईटीआई खोलने में उन पंचायत समिति क्षेत्रों को प्रथम वरीयता दी गई है, जहां पर पहले से इसकी सुविधा नहीं है। इनमें से कुछ नवसृजित पंचायत समितियां भी हैं। इसके अलावा द्वितीय वरीयता उन स्थानों को दी गई है, जहां पर राजकीय आईटीआई नहीं हैं। एससी-एसटी बाहुल्य क्षेत्रों में भी कुछ आईटीआई स्थापित की जाएंगी।