सोलन। आईआईटी रूड़की की गेट-2013 के लिए सोलन की शूलिनी यूनिवर्सिटी को सेंटर बनाया गया है। यूनिवर्सिटी के पीआरओ ने बताया कि परीक्षा 20 जनवरी को होगी। परीक्षा ऑनलाइन होगी।दो सत्रों में होने वाली परीक्षा का प्रथम सत्र प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरा सत्र सायं 2 बजे से 5 बजे तक होगा। परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रदेशभर से आने वाले छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से निशुल्क बस सेवाएं दी जाएगी।छात्रों को पुराना बसस्टैंड के समीप सिल्ब इंस्टीट्यूट से बसें ले जाएंगी और वापस सोलन भी लाएगी। परीक्षा की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।