जोधपुर.जोधपुर आईआईटी के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स प्लेसमेंट के मामले में अग्रणी नजर आ रहे हैं। आईआईटी की प्लेसमेंट सेल के माध्यम से केवल 8 दिन में ही 41 प्रतिशत स्टूडेंट्स को विभिन्न नामी-गिरामी कंपनियां सलेक्ट कर चुकी हैं। इन स्टूडेंट्स को 20 लाख रुपए तक का पैकेज मिला है।अब ये युवा गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मोर्गन स्टेनली जैसी कंपनियों में जोधपुर का नाम रोशन करेंगे। आईआईटी जोधपुर का दूसरा बैच मई में पास आउट होगा, प्लेसमेंट का पहला चरण 20 दिसंबर तक चलेगा। प्लेसमेंट सेल को उम्मीद है कि इस दौरान अधिकांश स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो जाएगा। जोधपुर आईआईटी में बीटेक आठवें सेमेस्टर के 110 व एमटेक फाइनल सेमेस्टर के करीब 40 स्टूडेंट्स प्लेसमेंट की कतार में है, जिसमें से 62 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो चुका है। इन्हें 8.5 लाख से 20 लाख रुपए तक के पैकेज मिले हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने 15 से 20 लाख रुपए के पैकेज का ऑफर दिया है। अन्य कई कंपनियों ने 10 लाख रुपए से ज्यादा के पैकेज का ऑफर दिया है।
स्टूडेंट्स के लिए ये कंपनियां आईं
आईआईटी जोधपुर के स्टूडेंट्स को सलेक्ट करने के लिए एक सप्ताह में ही गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, नेशनल इंस्टीट्यूट, मोर्गन स्टेनली, सीआईएसटीओ, सैमसंग, एलएंडटी व होंडा जैसी कंपनियां पहुंची हैं। जबकि इंफोसिस, टीसीएस, 3 स्केल, नवयुग, न्यूक्लीयर, हापर, वैगर एंड वॉटसन, एनआईटी डेटा इंश्योरेंस, इम्नीटस जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों के आने की संभावना है।
अच्छे प्लेसमेंट के कारण
- आईआईटी जोधपुर नई आईआईटी है। यहां के फैकल्टी मेंबर्स से लेकर स्टूडेंट्स सभी युवा हैं। इन सभी में आईआईटी को एक नई पहचान दिलाने को लेकर जज्बा है। यहां की लैब भी अत्याधुनिक एवं इक्यूप्मेंट्स से परिपूर्ण है। - आईआईटी जोधपुर में विषय के डिटेल रिसर्च के लिए तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुले हुए हैं, इनमें स्टूडेंट्स को विषय की गहन व नवीनतम जानकारी दी जाती है। आईआईटी जोधपुर के स्टूडेंट्स ‘आकाश’ टैबलेट जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट से लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। इसने भी उनकी स्किल्स एवं टैलेंट को नई धार व पहचान दी है।