ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

बदलेगी आइटीआइ की ड्रेस

चंडीगढ़ : शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है। सभी आरोही स्कूलों को शत प्रतिशत फर्नीचर पहुंचा दिया गया है और महाविद्यालयों में भी अच्छे फर्नीचर मुहैया करवाए गए हैं। दैनिक जागरण ने 2 दिसंबर के अंक में इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों को अच्छे फर्नीचर उपलब्ध करवाने को प्राथमिकता दी जा रही है। नई शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में कोई भी बच्चा जमीन पर नहीं बैठेगा, जिसके लिए व्यापक प्रबंध गए है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में अध्यापकों के स्टॉफ रूम के लिए भी मॉडर्न फर्नीचर प्रदान किया जाएगा ताकि सरकारी स्कूलों को आधुनिक स्वरूप प्रदान किया जा सके। बदलेगी आइटीआइ की ड्रेस : प्रदेश में आइटीआइ के विद्यार्थी अब यूनिफार्म में नजर आएंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा आइटीआइ के विद्यार्थियों के लिए नई स्मार्ट यूनिफॉर्म डिजाइन करने का निर्णय लिया गया है।
विद्यार्थी अपने लिए खुद यूनिफार्म डिजाइन करेंगे। शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि अधिकारियों को आइटीआइ विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन यूनिफार्म डिजाइन करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ड्रेस डिजाइनिंग के पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2012 को युवा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और इस दौरान युवा के कौशल विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है।
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-12-08&pageno=2