भोपाल. इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली जेईई (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। छात्र 24 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.पहले अंतिम तारीख 15 दिसंबर थी। छात्र जेईई में शामिल होने के लिए www.jeemain.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।अगले साल से राष्ट्रीय और राज्य स्तर के सभी तकनीकी शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय जेईई आयोजित करने जा रहा है।