ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

यूजीसी: ऑनलाइन होंगे सभी रिसर्च पेपर


बिलासपुर.  देशभर की सभी यूनिवर्सिटी के रिसर्च पेपर अब ऑनलाइन किए जाएंगे। इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) संयुक्त सचिव अशोक कुमार डोगरा ने सभी यूनिवर्सिटीज को निर्देश जारी किए हैं।यानी अब किसी भी यूनिवर्सिटी का शोधपत्र कहीं भी देखा जा सकेगा। यह निर्णय पीएचडी में थीसिस नकल करने की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए लिया गया है। अब रिसर्च पेपर की नकल करना मुश्किल हो जाएगा।यूजीसी की इस व्यवस्था पर अमल करने के लिए यूनिवर्सिटीज को अलग फंड भी दिया जा रहा है। इसके जरिए पीएचडी, डिलिट और डीएएससी के सभी रिसर्च पेपर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
यूजीसी ने अहमदाबाद स्थित इन्फॉर्मेशनल लाइब्रेरी की इनफ्लिबनेट कंपनी को ऑनलाइन रिसर्च मटेरियल उपलब्ध कराने का काम सौंपा है। कंपनी को थिसिस मटेरियल उपलब्ध कराने के लिए सभी यूनिवर्सिटीज से कह दिया गया है। यूनिवर्सिटीज में पीएचडी व एमफिल अवार्ड करने के बाद थीसिस की सीडी यूजीसी को भी मुहैया करानी होगी।