यूजीसी नेट ब्यूरो ने चार स्टेप की प्रक्रिया के आधार पर परीक्षा परिणाम निकालने की घोषणा की है। पहले चरण में प्रतिभागी को तीनों पेपर में निश्चित माक्र्स लाने होंगे। जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए पहले और दूसरे पेपर में 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे, जबकि तीसरे पेपर में 50 प्रतिशत। ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर कैंडिडेट 35 फीसदी अंक लाने होंगे। परीक्षा परिणाम ४ चरणों में -
|
नई दिल्ली : यूजीसी ने 30 दिसंबर को होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) से पहले स्टूडेंट्स को झटका दिया है। यूजीसी ने नया नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि रिजल्ट के बाद मेरिट लिस्ट में आए सिर्फ टॉप-15 फीसदी स्टूडेंट्स ही लेक्चररशिप के लिए योग्य समझे जाएंगे। इस नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब स्टूडेंट्स को एग्रिगेट माक्र्स पर ज्यादा जोर देना होगा। यूजीसी ने बताया है कि मेरिट लिस्ट में वही स्टूडेंट शामिल किए जाएंगे, जो तीनों पेपर में निश्चित माक्र्स हासिल करेंगे। फाइनल लिस्ट सबजेक्ट वाइज, कैटेगरी वाइज और तीनों पेपर के माक्र्स को ऐग्रिगेट कर तैयार की जाएगी। http://epaper.bhaskar.com/panipat/60/29122012/cph/1/ |
ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें
यूजीसी ने नेट से पहले दिया झटका
Labels:
Educational News