जयपुर.प्रदेश में राज्य सेवा और अधीनस्थ सेवा के पदों के लिए अब साक्षात्कार के साथ स्क्रीनिंग के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के अंक भी जोड़े जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार के स्तर पर फैसला कर लिया गया, लेकिन विभागों से सेवा नियमों की जानकारी लेकर उनमें संशोधन की तैयारी की जा रही है। कार्मिक विभाग ने सभी एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिवों को पत्र लिखा। कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव सुदर्शन सेठी की ओर से भेजे पत्र के अनुसार ऐसे नियम जिनमें अभ्यर्थियों की संख्या 100 से अधिक होती है, वर्तमान में केवल साक्षात्कार के या साक्षात्कार के साथ लिखित परीक्षा का प्रावधान है। इसमें लिखित परीक्षा सिर्फ स्क्रीनिंग के लिए की जाती है और इसमें मिले अंकों को कुल अंक के साथ नहीं जोड़ा जाता है। सरकार इस प्रावधान में संशोधन कर लिखित परीक्षा के अंक जोड़ने का प्रावधान शामिल करने जा रही है। इस परिपत्र में यह भी स्वीकार किया गया कि वर्तमान व्यवस्था समय-समय पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से पारित फैसलों के अनुरूप नहीं होने के साथ-साथ चयन की दृष्टि से सीधी भर्ती के प्रावधान की मूल भावना के अनुरूप भी नहीं है।