शिमला। एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली सीबीएसई पीएमटी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। राष्ट्रीय स्तर की पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली ने एक दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी है। प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. नरेंद्र अवस्थी का कहना है कि छात्रों को समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद एक हजार विलंब शुल्क के साथ 31 जनवरी 2013 तक आवेदन कर सकते हैं। उनका कहना है कि अधिक जानकारी छात्र सीबीएसई की वेबसाइट से भी देख सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि विश्वविद्यालय की ओर से इसके लिए अलग से कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.सीबीएसई की ओर से पांच मई को ऑल इंडिया पीएमटी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस कारण 31 दिसंबर तक प्रवेश प्रक्रिया खुली है। वहीं इसके अलावा 31 जनवरी तक लेट फीस के साथ छात्र आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि सत्र 2013-14 की सीबीएसई प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय स्तर के दिशा निर्देश पर ही निर्भर होगी।