भोपाल. प्रदेश में डॉक्टरों की कमी पूरी करने के लिए 18 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। इसकी कार्ययोजना संचालक चिकित्सा शिक्षा (डीएमई) ने मंगलवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को सौंप दी।संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. एससी तिवारी ने बताया कि प्रदेश में 1800 की आबादी पर एक डॉक्टर है। काउंसिल के मानकों के अनुसार 1000 की आबादी पर एक डॉक्टर होना चाहिए।नए मेडिकल कॉलेज 2025 तक आकार लेंगे।
http://www.bhaskar.com/article/MP-BPL-good-news-18-new-medical-colleges-in-the-state-are-coming-up-4117587-NOR.html