ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

JEE का नया फार्मूला, जानिए क्या है CBSE की फुल गाइडलाइन


सीकर.आईआईटी-जेईई में अगर दो उम्मीदवारों के समान अंक आते हैं तो सही प्रश्न और गलत प्रश्न के लिए मिले अंकों के अनुपात के आधार पर रैंक तय होगी। यह नया फार्मूला अगले साल होने वाली जेईई में लागू होगा। जेईई मुख्य परीक्षा के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया जारी है। सीबीएसई के अनुसार, विषय परीक्षा में सही प्रश्न और गलत प्रश्न के लिए मिले माइनस मार्क के अनुपात के आधार पर जेईई में छात्रों की रैंक तय की जाएगी। हालांकि यह फार्मूला समान अंक आने पर ही लागू होगा। इससे हजारों विद्यार्थियों को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है।