रांची। राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक और उर्दू सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति की पात्रता जांच के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आवेदन पत्र शनिवार को जारी कर दिया है। इसके लिए योग्यताधारी अभ्यर्थी 21 दिसंबर तक अपना आवेदन जैक में जमा कर सकते है। पात्रता परीक्षा प्राथमिक कक्षा (1 से 5) और उच्च प्राथमिक कक्षा (6 से 8) के लिए ली जाएगी।
दो स्तर की होगी अहर्ता परीक्षा : अहर्ता परीक्षा दो स्तर की होगी। अभ्यर्थी दोनों स्तर की परीक्षा में शामिल हो सकते है। लेकिन इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क के साथ अलग अलग आवेदन देना अनिवार्य होगा। प्राथमिक कक्षाओं के लिए बाल विकास एवं शिक्षण पद्धति, भाषा एक (सहायक शिक्षक : हिंदी अंग्रेजी, उर्दू सहायक शिक्षक : उर्दू एवं अंग्रेजी), भाषा दो (क्षेत्रीय या जनजातीय), गणित, पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा ली जाएगी। उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए बाल विकास एवं शिक्षण पद्धति 30 प्रश्न 30 अंक के, भाषा एक (अनिवार्य) सामान्य शिक्षक : हिंदी एवं अंग्रेजी व उर्दू शिक्षक : उर्दू एवं अंग्रेजी 30 अंक के 30 प्रश्न, भाषा दो क्षेत्रीय या जनजातीय (अनिवार्य) 30 अंक के 30 प्रश्न, गणित एवं विज्ञान (इसी विषय के शिक्षकों के लिए) 60 अंक के 60 प्रश्न, समाज अध्ययन 60 अंक के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।http://www.bhaskar.com/article/JHA-RAN-teacher-recruitment-exam-form-will-be-submitted-by-december-21-4054617.html
दो स्तर की होगी अहर्ता परीक्षा : अहर्ता परीक्षा दो स्तर की होगी। अभ्यर्थी दोनों स्तर की परीक्षा में शामिल हो सकते है। लेकिन इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क के साथ अलग अलग आवेदन देना अनिवार्य होगा। प्राथमिक कक्षाओं के लिए बाल विकास एवं शिक्षण पद्धति, भाषा एक (सहायक शिक्षक : हिंदी अंग्रेजी, उर्दू सहायक शिक्षक : उर्दू एवं अंग्रेजी), भाषा दो (क्षेत्रीय या जनजातीय), गणित, पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा ली जाएगी। उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए बाल विकास एवं शिक्षण पद्धति 30 प्रश्न 30 अंक के, भाषा एक (अनिवार्य) सामान्य शिक्षक : हिंदी एवं अंग्रेजी व उर्दू शिक्षक : उर्दू एवं अंग्रेजी 30 अंक के 30 प्रश्न, भाषा दो क्षेत्रीय या जनजातीय (अनिवार्य) 30 अंक के 30 प्रश्न, गणित एवं विज्ञान (इसी विषय के शिक्षकों के लिए) 60 अंक के 60 प्रश्न, समाज अध्ययन 60 अंक के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।http://www.bhaskar.com/article/JHA-RAN-teacher-recruitment-exam-form-will-be-submitted-by-december-21-4054617.html