ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

फीस बढ़ाने की तैयारी


शिमला.  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाले छात्रों को आने वाले दिनों में महंगी पढ़ाई के लिए तैयार रहना पड़ेगा।विवि प्रशासन ने धीरे-धीरे फीस में बढ़ोतरी करनी शुरू कर दी है। हाल ही में यूजी के फॉर्म फीस में बढ़ोतरी करने से इसके संकेत विवि ने दिए हैं। रिसोर्स मोबलाइजेशन कमेटी ने फीस बढ़ाने का जो खाका तैयार किया था, विवि प्रशासन उस पर जल्द ही अमल कर सकता है। वर्ष 1973 के बाद विवि में अब फीस बढ़ाने को लेकर कवायद चल रही है. रिसोर्स मोबलाइजेशन कमेटी ने फीस बढ़ोतरी को लेकर जो रिपोर्ट तैयार की थी, उसे विवि प्रशासन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा था। आचार संहिता के चलते इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ। इसके साथ ही धीरे-धीरे विवि प्रशासन ने फीस में बढ़ोतरी करनी शुरू की है। 
विवि प्रशासन ने हाल ही में बस किराया, पीएमटी फार्म और अब यूजी कक्षाओं के फॉर्म में बढ़ोतरी की है। इस फीस बढ़ोतरी का जहां छात्र संगठन विरोध कर रहे हैं, वहीं विवि प्रशासन का तर्क है कि मूल्य सूचकांक और सर्विस टैक्स बढ़ने से हल्की फीस बढ़ोतरी की गई है।अभी तक विश्वविद्यालय पीएमटी की प्रवेश परीक्षा के प्रोस्पेक्टस की फीस भी दोगुना बढ़ा दी थी। एचपीयू के बस किराए में भी चार गुणा बढ़ोतरी की गई थी। अभी हाल ही में यूजी के परीक्षा फॉर्म में 150 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। पड़ोसी राज्यों की बात करें तो यहां के विश्वविद्यालय में एचपीयू से कहीं दोगुना अधिक फीस हैं