उदयपुर.आरएनटी मेडिकल कॉलेज में आगामी सत्र से यूजी में 50 सीटें बढ़ने की संभावना है। जनसंख्या अनुपात में डॉक्टर्स की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार आगामी सत्र से देशभर में मेडिकल की 6 हजार सीटें बढ़ाने जा रही है।आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भी 50 सीटें बढ़ने की संभावना है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस.के. कौशिक ने बताया कि कॉलेज की ओर से यूजी में 50 सीटें बढ़ाने का आवेदन किया हुआ है।मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया आगामी दिनों में कॉलेज का निरीक्षण करेगी। एमसीआई की स्वीकृति मिलने के बाद प्रतिवर्ष सौ की जगह डेढ़ सौ सीट पर प्रवेश होंगे।
कॉलेज ने सीटें बढ़ाने के साथ अन्य तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। छात्र संख्या बढ़ने के साथ हॉस्टल निर्माण, लेक्चर हॉल बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है।हॉस्टल निर्माण की जगह के लिए हाईटेंशन लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इसके लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-UDA-rnt-medical-college-50-seats-will-increase-3956449-NOR.html