सीकर.जेईई 2013 परीक्षा के बदले प्रारूप ने स्टूडेंट्स के जेहन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सात अप्रैल को होने वाली इस परीक्षा से पहले विद्यार्थी आईआईटी दिल्ली में टेलीफोन के जरिए कई सवालों का जवाब जानना चाह रहे हैं। इन सवालों का जवाब देने के लिए आईआईटी ने अपनी वेबसाइट पर छात्रों की उलझनों का जवाब दिया गया है।राज्यभर में हजारों विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जेईई के लिए 43 सवालों के ऑनलाइन जवाब दिए गए हैं। दैनिक भास्कर इनमें से कुछ सवालों के जवाब यहां पेश कर रहा है।
मैंने 2012 में बारहवीं की परीक्षा पास की है। 2013 में अंक सुधार के लिहाज से बोर्ड परीक्षा में बैठ रहा हूं। परीक्षा के लिए किन शर्तो को पूरा करना होगा?
अगर आप परीक्षा में बैठने के लिए 2012 के स्कोर का इस्तेमाल करते हैं तो बारहवीं में 60 प्रतिशत का नियम लागू होगा। वहीं अगर आप 2013 के स्कोर का इस्तेमाल करते हैं तो बोर्ड परीक्षा के आधार पर टॉप 20 पर्सेंटाइल का नियम लागू होगा।
: मैं 2012 में आईआईटी की परीक्षा दे चुका हूं। उस वर्ष मैं उत्तीर्ण नहीं हुआ। 2012 में मेरे अंक दाखिले के लिए आवश्यक अंक से कम थे। मैंने 2013 में दोबारा परीक्षा देता हूं और मैं आवश्यक अंक प्राप्त कर लेता हूं। क्या मैं जेईई एडवांस 2013 में बैठ सकता हूं?
- आप जेईई एडवांस 2013 में बैठ सकते हैं लेकिन आप नियमित शीर्ष 1,50,000 लाख छात्रों की सूची में आ जाते हैं। यदि आप पैमाने में खरा नहीं उतरते तो आप परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
:मैंने 2010 में 12वीं की परीक्षा दी लेकिन मेरे अंक जेईई परीक्षा के लिए जरूरी अंकों से कम आए। 2011 में अंक सुधार से जरूरी अंक प्राप्त कर लिए। फिर भी आईआईटी परीक्षा पास नहीं कर सका। 2012 में आईआईटी परीक्षा नहीं दी। क्या मैं जेईई एडवांस में बैठ सकता हूं?
आप जेईई में बैठ सकते हैं बशर्ते आप बोर्ड के शीर्ष 20 पर्सेंटाइल में आते हों और डेढ़ लाख छात्रों की सूची में आपका नाम आ सकता हो।
:जेईई एडवांस के लिए आवेदन कब से प्रारंभ होगा?http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-iit-jee-confusion-on-new-patterns-youll-find-the-answers-to-your-questions-3915647.html
मैंने 2012 में बारहवीं की परीक्षा पास की है। 2013 में अंक सुधार के लिहाज से बोर्ड परीक्षा में बैठ रहा हूं। परीक्षा के लिए किन शर्तो को पूरा करना होगा?
अगर आप परीक्षा में बैठने के लिए 2012 के स्कोर का इस्तेमाल करते हैं तो बारहवीं में 60 प्रतिशत का नियम लागू होगा। वहीं अगर आप 2013 के स्कोर का इस्तेमाल करते हैं तो बोर्ड परीक्षा के आधार पर टॉप 20 पर्सेंटाइल का नियम लागू होगा।
: मैं 2012 में आईआईटी की परीक्षा दे चुका हूं। उस वर्ष मैं उत्तीर्ण नहीं हुआ। 2012 में मेरे अंक दाखिले के लिए आवश्यक अंक से कम थे। मैंने 2013 में दोबारा परीक्षा देता हूं और मैं आवश्यक अंक प्राप्त कर लेता हूं। क्या मैं जेईई एडवांस 2013 में बैठ सकता हूं?
- आप जेईई एडवांस 2013 में बैठ सकते हैं लेकिन आप नियमित शीर्ष 1,50,000 लाख छात्रों की सूची में आ जाते हैं। यदि आप पैमाने में खरा नहीं उतरते तो आप परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
:मैंने 2010 में 12वीं की परीक्षा दी लेकिन मेरे अंक जेईई परीक्षा के लिए जरूरी अंकों से कम आए। 2011 में अंक सुधार से जरूरी अंक प्राप्त कर लिए। फिर भी आईआईटी परीक्षा पास नहीं कर सका। 2012 में आईआईटी परीक्षा नहीं दी। क्या मैं जेईई एडवांस में बैठ सकता हूं?
आप जेईई में बैठ सकते हैं बशर्ते आप बोर्ड के शीर्ष 20 पर्सेंटाइल में आते हों और डेढ़ लाख छात्रों की सूची में आपका नाम आ सकता हो।
:जेईई एडवांस के लिए आवेदन कब से प्रारंभ होगा?http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-iit-jee-confusion-on-new-patterns-youll-find-the-answers-to-your-questions-3915647.html