ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

दो साल रेग्युलर सर्विस नहीं करने वालों को नहीं मिलेगा ग्रेड-पे

शिमला. प्रदेश के 85 हजार शिक्षकों को ग्रेड-पे लेने के लिए दो साल की रेग्यूलर सर्विस होना जरुरी है। यानी नियमित शिक्षक के पदोन्नत होने पर भी उसे ग्रेड-पे के लिए दो साल का इंतजार करना होगा। कांट्रेक्ट शिक्षक जब छह साल बाद नियमित होंगे, तो उनको ग्रेड-पे के लिए दो साल नियमित सेवा देने के बाद यह लाभ मिलेगा। इस तरह कॉन्ट्रेक्ट शिक्षकों को ग्रेड-पे आठ साल बाद ही मिल पाएगी।हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष पीआर सांख्यान ने आरोप लगाया कि अधिकारी इच्छा के अनुसार काम कर सरकार को गुमराह कर रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ग्रेड-पे देने के निर्णय पर संशोधन नहीं किया गया, तो शिक्षक आंदोलन करेंगे। हिमाचल प्रदेश कॉलेज प्रवक्ता संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. जोगिंद्र सकलानी ने कहा कि सरकार कॉन्ट्रेक्ट शिक्षकों की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। सरकार कॉन्ट्रेक्ट पर लगे शिक्षकों एवं कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार कर रही है।http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-regular-service-will-not-be-two-years-those-grades---pe-3866582.html