ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

ग्रेड सैकंड व व्याख्याता पद पर नियुक्ति का इंतजार और बढ़ा


सीकर.द्वितीय श्रेणी शिक्षक और व्याख्याता पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को और इंतजार करना होगा। हाल ही में शिक्षा निदेशक के तबादले के कारण नियुक्तियों में और देरी होने की संभावना बढ़ गई है। राज्य में 240 व्याख्याता और 4683 द्वितीय श्रेणी शिक्षकों को नियुक्तियों का इंतजार है। सीकर जिले को भी करीब 450 शिक्षक मिलने की उम्मीद हैं।राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अंग्रेजी 128 और रसायन विज्ञान के 112 चयनित अभ्यर्थियों के फार्म पिछले महीने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भेजे थे। इनके प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय ने राज्य सरकार को भिजवा दिए लेकिन सरकार की स्वीकृति नहीं आने से नियुक्ति आदेश जारी नहीं हो सके।
यदि इन पदों पर व्याख्याताओं की नियुक्तियां हो जाती तो द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के कुछ पद और खाली हो जाते। इससे द्वितीय श्रेणी के वेटिंग वाले अभ्यर्थियों का मेरिट के अनुसार चयन सूची में नंबर आ जाता। इसी प्रकार आयोग से चयनित द्वितीय श्रेणी के गणित के 2310 और सामाजिक विज्ञान के 2373 अभ्यर्थियों के फार्म भी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पहुंच चुके हैं।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-lecturer-grade-seconds-and-wait-for-the-designation-and-increased-3868328.html