ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

प्राइवेट स्कूल बसों का किराया सीधे डबल

लुधियाना. केस-1- उपकार नगर की रहने वाली सुप्रिया की बेटी स्कूल बस से स्कूल जाती है। सितंबर तक सुप्रिया अपनी बेटी के स्कूल बस का किराया 350 रुपये दे रही थीं। स्कूल और घर की दूरी भी बहुत ज्यादा नहीं हैं। उस पर फिर से बस किराया बढ़ाने से उन्हें परेशानी हो रही है। स्कूल के बस ड्राइवर ने साफ कह दिया कि 1 अक्टूबर से बस का किराया 600 रुपये ही देना होगा। केस-2 किचलू नगर में रहने वाले हरजिंदर सिंह का बेटा ऑटो से स्कूल जाता है। घर से स्कूल की दूरी मात्र डेढ़ किलोमीटर है और वो ऑटो वाले को 350 रुपये देते हैं। वहीं ऑटो वाले ने किराए में सीधे 100 रुपये की बढ़ोतरी कर दी।
ऑटो वाले ने तर्क दिया कि डीजल के दाम पांच रुपये बढ़े हैं। महंगाई की चौतरफा मार झेल रहे अभिभावकों के लिए अब अपने बच्चों को स्कूल भेजना किसी चुनौती से कम नहीं है। कभी स्कूल की फीस बढ़ जाती है। कभी किताबों का खर्च बढ़ जाता है तो कभी नई यूनिफार्म खरीदने की मार। अब उनकी जेब पर और बोझ बढ़ा दिया है प्राइवेट स्कूल बस ड्राइवरों ने।
यह हैं समस्या 
उपकार नगर की नीतू कहती हैं कि हमारे सामने कोई और विकल्प नहीं हैं। पति और वो दोनों वर्किग हैं। बच्चे को स्कूल छोड़ने और लाने के लिए कोई है नहीं। ऐसे में स्कूल बस लगवाना उनकी मजबूरी है।http://www.bhaskar.com/article/PUN-LUD-private-school-buses-travel-directly-double-3940192.html