ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालयों ने कई कक्षाओं के घोषित किए परीक्षा परिणाम

कुरुक्षेत्र : कुवि प्रशासन ने मंगलवार को कई कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। परीक्षा नियंत्रक यशपाल गोस्वामी ने बताया कि मई 2012 में आयोजित एमए एजुकेशन द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में भाग लेने वाले 41 विद्यार्थियों में से 35 विद्यार्थी, एमए डिफेंस स्ट्रेटेजिक स्टडी के प्रथम वर्ष में 23 में से सात, द्वितीय वर्ष में 10 में से सात विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है।
उन्होंने बताया कि एमए डिफेंस स्ट्रेटेजिक स्टडी द्वितीय सेमेस्टर मे 15 में से 10 तथा चतुर्थ सेमेस्टर में 21 में से 19, एमटेक द्वितीय सेमेस्टर माइक्रो इलेक्ट्रोनिक्स एंड वीएलएसआइ एंड डिजाइन में 30 में से 29 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-10-24&pageno=19#id=111753213572508168_8_2012-10-24