ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

एलडीसी संयुक्त परीक्षा की आरक्षित सूची


अजमेर.राजस्थान लोक आयोग द्वारा कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2011 की आरक्षित सूची बुधवार को जारी कर दी गई। आयोग सचिव डॉ. के के पाठक के मुताबिक इस परीक्षा का परिणाम (मेरिट सूची) आयोग की ओर से 3 सितंबर 12 को घोषित किया था। संबंधित सेवा नियमों के अनुसार इस परीक्षा के अन्तर्गत इन अभ्यर्थियों के नाम आरक्षित सूची में अस्थाई रूप से रखे गए हैं। इनके योग्यता क्रम कोष्ठक में इनके रोल नंबर के साथ दर्शाय गए हैं। ये अभ्यर्थी भी इस परीक्षा का विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति के दिनांक 29 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में जमा करवा देवें। निर्धारित अवधि में विभाग द्वारा मांग प्राप्त होने पर इनके नाम आवेदन पत्रों की जांच के पश्चात् संबंधित विभाग को भिजवा दिए जाएंगे।
 इस प्रकार जारी की आरक्षित सूची  : 
 आरक्षित सूची राजस्थान लोक सेवा आयोग में 18 अभ्यर्थियों की, शासन सचिवालय में 160 और अधीनस्थ कार्यालयों के लिए 370 अभ्यर्थियों की आरक्षित सूची जारी की गई है।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-ldc-combined-examination-reserved-click-here-to-see-the-list-3940194-NOR.html