ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

अब मुसीबत में पड़ सकते हैं स्कूल से गायब रहने वाले

अजमेर.कक्षा एक से लेकर आठ तक की कक्षाओं में प्रवेश ले लो और स्कूल जाओ या ना जाओ पर उन्हें पास किया ही जाएगा। सरकार ने अभिभावकों व शिक्षकों का यह मुगालता दूर कर दिया है। लगातार 45 दिनों तक स्कूल से गैरहाजिर रहने वाले ऐसे छात्रों को स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।ड्रॉपआउट मानते हुए ऐसे विद्यार्थियों को आयु अनुरूप पुन: प्रवेश की कार्यवाही की जाकर उसे विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से उस कक्षा के स्तर तक लाया जाएगा।
सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा परीक्षा एवं कक्षा उन्नति नियम लागू कर दिया गया है। सरकार की गाइड लाइन आने के बाद अब स्कूल प्रशासन विद्यार्थी का मूल्यांकन कर सकेगा।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-now-that-may-be-absent-from-school-students-in-trouble-3991662.html