ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

नर्सरी दाखिलों में इस बार भी प्वाइंट का गणित


नई दिल्ली. पब्लिक स्कूलों में सत्र 2013-14 के नर्सरी दाखिलों में प्वाइंट का गणित स्कूलों के हाथ में ही रहेगा। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी तैयारियों के तहत प्वाइंट्स सिस्टम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।साफ है कि स्कूल अपनी सहूलियत के हिसाब से सिबलिंग, नेबरहुड, एल्युम्नॉय आदि श्रेणियों में 100 प्वांइट्स का वितरण करेंगे।शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की स्वायत्तता बरकरार रखते हुए शिक्षा अधिकार कानून लागू करने पर जोर देने की दिशा में काम करने का निर्णय लिया है। इसे देखते हुए बीते साल में तैयार गाइडलाइंस के तहत ही दाखिले होंगे। राजधानी के पब्लिक स्कूलों में दिसंबर मध्य से शुरू हो रहे दाखिले को लेकर आधिकारिक कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।आला अधिकारियों की मानें तो अक्टूबर के आखिर या फिर नवंबर के पहले सप्ताह में इसे जारी कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार दाखिले जनवरी की बजाय 15 या 16 दिसंबर से शुरू हो सकते हैं।डीपीएस, मथुरा रोड के प्रिंसिपल एमआई हुसैन के मुताबिक डीपीएस के दिल्ली में चल रहे स्कूलों में नर्सरी दाखिले की गाइडलाइंस डीपीएस सोसायटी की नवंबर में होने वाली बैठक में तय होगी। हुसैन के अनुसार मुमकिन है कि इस बार भी नेबरहुड के प्वाइंट सबसे ज्यादा रहे।