ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

नहीं होगा विशेष प्रमोशन

अंबाला : प्रमोशन के लिए लिखित परीक्षा में नकल व भ्रष्टाचार का खमियाजा अब रेलवे सुरक्षा बल के बेदाग जवानों की भी भुगतना होगा, क्योंकि रूल 72 के तहत होने वाले सलेक्शन और प्रमोशन पर रोक लगा दी गई है। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की विभागीय पदोन्नति परीक्षा फिलहाल देशभर में कहीं नहीं हो सकेगी। पढ़े-लिखे कांस्टेबल या हेड कांस्टेबलों के लिए लिखित परीक्षा देकर प्रमोशन का रास्ता खुला हुआ था। आरपीएफ के रूल 72 के मुताबिक, जिन कांस्टेबल या हेडकांस्टेबल की सर्विस दस साल तक बेदाग रही हो, वे लिखित में हिस्सा ले सकते थे। चालीस फीसदी सलेक्शन और प्रमोशन रूल 72 के तहत होती थी। इन जवानों को तीन बार मौका मिलता था कि वे लिखित परीक्षा देकर प्रमोशन हासिल कर लें। लेकिन लिखित परीक्षा में भी धांधली के मामले उजागर हो रहे थे। सन् 2007 में विभागीय परीक्षा हुई में एएसआइ बने 122 जवानों को सन 2009 में फिर से हेडकांस्टेबल बना दिया था।
खुद रेलवे की विजिलेंस ने इस घपले से पर्दा उठाया था। बाद में परीक्षा को रद किया गया था। ऐसे कई मामले प्रकाश में आने के बाद पढ़े-लिखे जवानों का भी प्रमोशन का रास्ता बंद हो गया। फिलहाल रूल 72 को स्थगित कर दिया गया है। इन बारे आदेश रेलवे बोर्ड के महानिदेशक ने सभी जोन के अधिकारियों को भेज दिए हैं। उधर, उत्तर रेलवे के आइजी हरानंद ने पुष्टि की है कि फिलहाल रूल 72 के तहत सलेक्शन व प्रमोशन नहीं होगा। आरपीएफ रूल में संशोधन किया जा रहा है, रूल 72 को रखा जाएगा या नहीं, फैसला नहीं लिया गया।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-10-20&pageno=5#id=111752897272561960_8_2012-10-20