ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

ग्रामीण आंचल में अब खुलेंगे किसान मॉडल स्कूल

हिसार : आरोही, कस्तूरबा व मॉडल स्कूल के बाद ग्रामीण आंचल के विद्यार्थियों के लिए अब गांवों में किसान मॉडल स्कूल खुलेंगे। सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के 9 जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके जिला में किसान मॉडल स्कूल खोलने के लिए ऐसे गांव को चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं जो जगह उपलब्ध करवा दें। निर्देश में लिखा गया है कि जिला हिसार, भिवानी, फरीदाबाद, कुरूक्षेत्र, पंचकुला, सिरसा, पलवल, सोनीपत तथा कैथल में किसान मॉडल स्कूल के लिए शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत प्रस्ताव भेजें।
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की दर बढ़ाने व शिक्षा की नींव को मजबूत करने के लिए निदेशालय ने इसके लिए गांवों में यह स्कूल खोलने की योजना तैयार की है। इसके लिए निदेशालय ने इसका नाम भी किसान मॉडल स्कूल रखा है। इस स्कूल की बिल्डिंग आधुनिक होगी जिसमें निजी स्कूलों की भांति ग्रामीण विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध होगी।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-10-18&pageno=14