जोधपुर.रोडवेज की चालक, परिचालक और आर्टीजन की निरस्त परीक्षाएं अब 30 दिसंबर को होंगी। रोडवेज के कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) सुधीर भाटी ने बताया कि पूर्व में 23 सितंबर को परीक्षा हुई थी। तब पेपर आउट होने से परीक्षा निरस्त की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने अब इसे 9 दिसंबर को कराने का निर्णय किया है। यह जोधपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, सीकर, अलवर व झुंझनूं में होगी।
उल्लेखनीय है कि जोधपुर में 23 सितंबर को परीक्षा के दिन सेक्टर सेवन स्थित डीआरएम रेलवे कॉलोनी के सरकारी आवास में परीक्षा का पेपर बेचने वाली गैंग पकड़ी थी। पुलिस को चालक-परिचालक परीक्षा का हूबहू पेपर, लैपटाप, स्कैनर, फोटो स्टेट मशीन, बड़ी संख्या में पेपर पिंट्र, मोबाइल व नकदी मिली थी। शास्त्री नगर पुलिस ने रेलवे आवास में छापा मार कर पेपर बेचने वाली गैंग को गिरफ्तार किया था। इसके बाद यह परीक्षा प्रबंधन को निरस्त घोषित करनी पड़ी ।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-now-roadways-driver---conductor-test-will-on-december-30-3952588-NOR.html